सामान्य कंप्यूटर ज्ञान के प्रशन उतर, परीक्षा के लिए कंप्यूटर के प्रशन उतर, कम्प्यूटर बेसिक ज्ञान, कंप्यूटर के महत्वपूर्ण सवाल, कंप्यूटर ऑब्जेक्टिव प्रशन, एम् एस वर्ड की विशेषताए, एम् एस वर्ड का उपयोग, एम् एस एक्सेल हिंदी में, एम् एस एक्सेल की उपयोगिता, एम् एस एक्सेल शॉर्टकट कीज, एम् एस वर्ड शॉर्टकट कीज, वेब डिजाइनिंग एंड कंप्यूटर ग्राफिक्स

Sunday, August 12, 2018

रेम, रोम और फ़्लैश मेमोरी में बीच में क्या अंतर होता हैं हिंदी में बताये | Difference Between RAM,ROM and Flash Memory in Hindi

0 comments

हिंदी में लिखे रेम रोम और फ़्लैश मेमोरी के बीच में क्या अंतर होता हैं |

Types of Memory RAM, ROM and Flash Memory in Hindi 

मेमोरी तीन प्रकार की होती हैं |

1. RAM रेम.

2. ROM रोम.

3. FLASH MEMORY फ़्लैश मेमोरी.


RAM And ROM Memory

1. RAM (रेम ) क्या होती हैं हिंदी में 

  •   रेम का पूरा नाम रैंडम एक्सेस मेमोरी होता हैं |
  •    यह कंप्यूटर की main मेमोरी होती हैं | 
  •    यह हमें अस्थायी रूप से कमांड और डाटा को स्टोर करने की अनुमति देता हैं | 
  •    रेम एक वोलेटाइल मेमोरी हैं, अर्थारत यह तभी उपलब्ध होती हैं जब हमारा कंप्यूटर टर्न ऑन  होता हैं

2. ROM (रोम) क्या होती हैं हिंदी में 

  • रोम का पूरा नाम रीड ओनली मेमोरी हैं |
  • रोम एक प्रकार की ऐसी मेमोरी हैं जो कंप्यूटर के बंद होने के बाद भी डाटा को संभाल कर रखती हैं |
  • रोम एक नॉन-वोलेटाइल मेमोरी या परमानेंट (स्थायीमेमोरी होती हैं |

3. फ़्लैश मेमोरी  क्या होती हैं हिंदी में 

Flash memory
  • फ़्लैश मेमोरी एक प्रकार की ऐसी मेमोरी हैं जो कंप्यूटर के बंद होने के बाद भी डाटा को संभाल कर रखती हैं |
  •  फ़्लैश मेमोरी  एक नॉन-वोलेटाइल मेमोरी हैं |