स्क्रीनशॉट का उपयोग क्यों किया जाता हैं और कब किया जाता हैं :-
- स्क्रीनशॉट उपयोगकर्ता द्वारा ली गयी एक इमेज होती हैं जो कंप्यूटर या मोबाइल फ़ोन की स्क्रीन पर दिखाई देती हैं |
- कई बार यूजर इमेज को save नहीं कर पाते | तब उस इमेज को मोबाइल फ़ोन या कंप्यूटर में स्टोर करने के लिए उसका स्क्रीनशॉट लिया जाता हैं |
स्क्रीनशॉट कैसे लिया जाता हैं :-
1. सबसे पहले वर्ड प्रोसेसर में नया डॉक्यूमेंट ओपन करे |
2. अब कीबोर्ड में दी हुई PRINT SCREEN key को दबाये |
3. अब डॉक्यूमेंट में पेस्ट करने के लिए शॉर्टकट key CTRL + V को दबाये |
4. हमें दिखाई देगा की पूरी स्क्रीन डॉक्यूमेंट में पेस्ट हो चुकी हैं |
__________________ का उपयोग करके ENTIRE SCREEN का स्क्रीनशॉट लिया जा सकता हैं |
a ) CTRL + PRINT SCREEN
b ) ALT + PRINT SCREEN
c ) SHIFT + PRINT SCREEN
d ) PRINT SCREEN