सामान्य कंप्यूटर ज्ञान के प्रशन उतर, परीक्षा के लिए कंप्यूटर के प्रशन उतर, कम्प्यूटर बेसिक ज्ञान, कंप्यूटर के महत्वपूर्ण सवाल, कंप्यूटर ऑब्जेक्टिव प्रशन, एम् एस वर्ड की विशेषताए, एम् एस वर्ड का उपयोग, एम् एस एक्सेल हिंदी में, एम् एस एक्सेल की उपयोगिता, एम् एस एक्सेल शॉर्टकट कीज, एम् एस वर्ड शॉर्टकट कीज, वेब डिजाइनिंग एंड कंप्यूटर ग्राफिक्स

Sunday, September 23, 2018

INTRODUCTION TO WEB DESIGNING AND HTML

0 comments

वेब डिजाइनिंग और HTML 


प्रशन1 एचटीएम्एल (HTML) क्या हैं ?
उतर :- एचटीएम्एल (HTML) एक एसी भाषा हैं जिसका प्रयोग करके वेब पेज तैयार किया जाता हैं जिसे हम वेब ब्राउज़र की मदद से देख सकते हैं |


प्रशन2 एचटीएम्एल (HTML) का पूरा नाम क्या हैं |
उतर :- हाइपर टेक्स्ट ट्रान्सफर प्रोटोकॉल
       HYPER TEXT TRANSFER PROTOCOL

प्रशन3. एचटीएम्एल (HTML) को ___________ के द्वारा विकसित किया जाता हैं |
उतर :- W3C

प्रशन4. वेबसाइट (WEBSITE) क्या हैं ?
उतर :- एक वेबसाइट (WEBSITE), एक से ज्यादा वेब पेजेज से मिलकर बनती हैं उसे वेबसाइट कहा जाता हैं |

स्प्रेडशीट में फुल नेम से फर्स्ट नेम और लास्ट नेम को कैसे अलग करें | वीडियो

प्रशन5. एक WEBSITE बनाने के लिए कौन कौन सी LANGUAGE का प्रयोग किया जा सकता हैं |
उतर :- 1. HTML, CSS और JAVASCRIPT
       2. PHP
       3. ASP.NET
       4. JAVA

प्रशन6 किन्ही तीन पोपुलर वेब ब्राउज़र के नाम बताये |
उतर :- 1. MOZILLA FIREFOX (मोजिल्ला फायरफॉक्स)
       2. GOOGLE CHROME (गूगल क्रोम)
       3. INTERNET EXPLORER (इन्टरनेट एक्स्प्लोरर)

कंप्यूटर नेटवर्क से सम्बंधित 53 महत्वपूर्ण फुल-फॉर्म्स

प्रशन7  एचटीएम्एल (HTML) का STRUCTURE क्या होता हैं |
उतर :- <HTML>
      <HEAD>
            <TITLE> ................................... </TITLE>   
</HEAD>
<BODY >
.......................................................................
....................................................................

   </BODY>
</HTML>

प्रशन8. एचटीएम्एल (HTML) TAGS कितने प्रकार के होते हैं और उनके नाम लिखे |
उतर :- 1. OPENING TAG < >
       2. CLOSING TAG </ >
> OPENING TAG (ओपेनिनग टैग) को स्टार्टिंग टैग भी कहा जाता हैं |
> CLOSING TAG को END TAG भी कहा जाता हैं |

प्रशन9. एचटीएम्एल (HTML) ELEMENTS (एलेमेंट्स) का उदहारण के साथ वर्णन करे |
उतर :- ELEMENTS (एलेमेंट्स) को हमेशा START TAG और END TAG के बीच में रखा जाता हैं| ये TAGS, टेक्स्ट इमेज या कोई भी CONTENT के लिए CONTAINER के रूप में कार्य करते हैं |

HOW MANY TYPES OF HTML TAGS


उप्पर दिखाए गए डायग्राम में
< > :- OPENING TAG
WELCOME 2 ONE IN ALL COMPUTER NOTES :- CONTENT
</ > :- CLOSING TAG हैं |
B :- ELEMENT ( b का प्रयोग कंटेंट को bold करने के लिए किया गया हैं )



No comments:

Post a Comment