EXPLAIN WIRELESS SECURITY IN COMPUTER NETWORKING
- वायरलेस सिक्यूरिटी, वायरलेस नेटवर्किंग का उपयोग करते हुए कंप्यूटर के नुक्सान की रोकथाम करता हैं |
- WI-FI राऊटर के कारण ही आज वायरलेस इन्टरनेट FAMOUS हुआ हैं |
- आज प्रत्येक लैपटॉप और स्मार्ट फ़ोन में एक वायरलेस कनेक्शन के माध्यम से इन्टरनेट चला सकते हैं |
PIGGY BACKING WITH AN EXAMPLE
यह दुसरो के द्वारा सदस्तया प्राप्त वायरलेस इन्टरनेट कनेक्शन का उपयोग करने की प्रथा को REFFER करता हैं |
FOR EXAMPLE :- यूजर अपने पडोसी के वायरलेस लोकल एरिया नेटवर्क (WLAN) से कनेक्ट कर के उसकी अनुमति के बिना इन्टरनेट चला सकता हैं |
WIRED EQUIVALENT PRIVACY (WEP)
WIRED EQUIVALENT PRIVACY यूज़ किया हुआ एक सिक्यूरिटी अल्गोरिथम हैं या यह सिक्यूरिटी की first पसंद हैं | यदपि इसके नाम का मतलब हैं की काफी wire के टास्क WIRED कनेक्शन के रूप में SECURED हैं|
WIRED EQUIVALENT PRIVACY 64 BIT या 128 BIT ENCRYPTION का यूज़ करता हैं |
WI-FI PROTOCOL ACCESS (WPA) IN COMPUTER NETWORK
WI-FI PROTOCOL ACCESS (WPA) AND WI-FI PROTOCOL ACCESS 2 (WPA2) दो सिक्यूरिटी प्रोटोकॉल और सिक्यूरिटी प्रोग्राम हैं जो WI-FI के द्वारा विकसित किये गए हैं |
WI-FI PROTOCOL ACCESS में INTEGRITY CHECK मेसेज होता हैं |
WI-FI PROTOCOL ACCESS ATTACKER डाटा पैकेट से कैप्चर करता हैं, FORMATTING करता हैं या उसके दोरान SEND करने से रोकता हैं |