सामान्य कंप्यूटर ज्ञान के प्रशन उतर, परीक्षा के लिए कंप्यूटर के प्रशन उतर, कम्प्यूटर बेसिक ज्ञान, कंप्यूटर के महत्वपूर्ण सवाल, कंप्यूटर ऑब्जेक्टिव प्रशन, एम् एस वर्ड की विशेषताए, एम् एस वर्ड का उपयोग, एम् एस एक्सेल हिंदी में, एम् एस एक्सेल की उपयोगिता, एम् एस एक्सेल शॉर्टकट कीज, एम् एस वर्ड शॉर्टकट कीज, वेब डिजाइनिंग एंड कंप्यूटर ग्राफिक्स

Sunday, August 12, 2018

वर्ल्ड वाइड वेब की शुरुआत कब और किसने की थी हिंदी में जानकारी

0 comments

www-kya-hain-hindi-main

वर्ल्ड वाइड वेब की शुरुआत कब और किसने की थी |


इंटरनेट ज्ञान और मनोरंजन का एक ऐसा खजाना है जिसके माध्यम से किसी एक कोने में बैठे हुए आप दुनिया भर की शेयर कर सकते हैं |
www आज हमारे दैनिक जीवन का विभिन्न अंग है क्या आपने कभी सोचा है कि www नामक इंटरनेट की  मायावी दुनिया में प्रवेश करवाने वाली यह खिड़की कब और कैसे अस्तित्व में आई|

 लगभग 27 वर्ष पूर्व www नामक इस मायावी शब्द को जन्म दिया था एक्सपोर्ट के किंग्स कॉलेज से ग्रेजुएशन कर चुके टिमोथी  जे बर्नर्स  ली ने 8 जून 1955 को लंदन में जन्मे बर्नर्स  ने 1976 में ऑक्सफोर्ड के किन्ज  कॉलेज से ग्रेजुएशन किया था और उसी दौरान मात्र 21 वर्ष की उम्र में उन्होंने अपने लिए एक छोटा सा कंप्यूटर सेट बना लिया था|

 बर्नर्स ली के दिमाग में 1980 में अचानक ही www से संबंधित शुरुआती विचार आया 

उस दौरान वह एक कंपनी में सॉफ्टवेयर इंजीनियर के रूप में कार्य कर रहे थे तब उन्होंने कंप्यूटर में मौजूद विभिन्न फाइलों को आपस में जोड़ने के लिए इंक्वायरी नामक एक प्रोग्राम तैयार किया था वह कंप्यूटर पर मौजूद अपने दस्तावेजों और फाइलों को खोलने के लिए कुछ खास कोड नंबरों का प्रयोग किया करते थे और यह तरीका कंप्यूटर पर सफलतापूर्वक काम भी करता था किंतु उन्होंने इस से भी आगे कुछ करने की सोची|

 दरअसल बनारस ली एक ऐसा ग्लोबल प्रोजेक्ट बनाना चाहते थे जिसकी मदद से दुनिया के सभी कंप्यूटरों को एक व्यापक सूचना पत्र द्वारा जोड़ा जा सके और उन्हें अपने उद्धेश्य में सफलता भी मिली इंटरनेट के जरिए दुनिया भर के लोगों को सूचनाओं के एक विस्तृत नेटवर्क से जोड़ पाने में सफल हो गए|

 इंटरनेट पर www की शुरुआत 1991 में हुई |

1993 में इंटरनेट पर टेक्स्ट के साथ-साथ पिक्चर्स वह ग्राफिक्स का प्रसारण भी शुरू हो गया जिसे धीरे-धीरे इसकी लोकप्रियता बढ़नी शुरू हो गई और आज इंटरनेट की लोकप्रियता का अनुमान इसी से लगाया जा सकता है कि इंटरनेट का उपयोग करने  वालों की संख्या दुनिया भर में करोड़ों में हो गई

इस तरह आपने जाना की www क्या है ? और www  का महत्व क्या है
 धन्यवाद