सामान्य कंप्यूटर ज्ञान के प्रशन उतर, परीक्षा के लिए कंप्यूटर के प्रशन उतर, कम्प्यूटर बेसिक ज्ञान, कंप्यूटर के महत्वपूर्ण सवाल, कंप्यूटर ऑब्जेक्टिव प्रशन, एम् एस वर्ड की विशेषताए, एम् एस वर्ड का उपयोग, एम् एस एक्सेल हिंदी में, एम् एस एक्सेल की उपयोगिता, एम् एस एक्सेल शॉर्टकट कीज, एम् एस वर्ड शॉर्टकट कीज, वेब डिजाइनिंग एंड कंप्यूटर ग्राफिक्स

Friday, January 18, 2019

What are the 3 parts of CPU?

0 comments

What is CPU-Central Processing Unit? What are the 3 parts of CPU?



  1. The Central Processing Unit-CPU is the primary hardware device that interprets and runs the commands you give to the computer.
  2. Central Processing Unit-CPU is also known as Processor.
  3. Central Processing Unit-CPU is also known as brain of computer.
  • सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट-सीपीयू, कंप्यूटर सिस्टम के सभी कार्यो को नियत्रित करता हैं |
  • सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट-सीपीयू को प्रोसेसर भी कहा जाता हैं |
  • सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट-सीपीयू को कंप्यूटर का दिमाग भी कहा जाता हैं |
There are the 3 parts of Central Processing Unit-CPU |

1. Arithmetic logical unit (ALU) अरिथमेटिक लॉजिकल यूनिट |

2. Control Unit कण्ट्रोल यूनिट |

3. Memory Unit मेमोरी यूनिट |

CPU Parts Image
3 Parts of CPU


Arithmetic logical unit (ALU) अरिथमेटिक लॉजिकल यूनिट |

  • Arithmetic logical unit (ALU) unit acts as an accountant of a company, which performs all the mathematical and logical calculations like Addition, Subtraction, Divison, Multiplication.

  • ALU का पूरा नाम अरिथमेटिक लॉजिकल यूनिट हैं | इसका उपयोग अरिथमेटिक और लॉजिकल गणना करने के लिए किया जाता हैं जैसे :- जोड़, गुणा, भाग, घटा |

Control Unit कण्ट्रोल यूनिट |

  • Control unit act as a receptionist and a manager of a company. It receives each and every instruction from user and coordinates between different parts to perform various operations.
  • यह कंप्यूटर के सारे कार्य को नियत्रित करता हैं और कंप्यूटर के सारे भाग इनपुट, आउटपुट, प्रोसेस आदि की सारी गातिविथियो के बीच तालमेल रखता हैं |

Memory Unit मेमोरी यूनिट |

  • Memory unit acts as a temporary store of a company, where small amount of data is stored while other operations are being performed.
  • यह डाटा और निर्दशो के संग्रह को स्टोर करने में प्रयुक्त होता हैं |




No comments:

Post a Comment