हम आपको इस पोस्ट में
Difference Between Peer 2 Peer and Client Server Network Model उसके बारे में जानकारी देंगे |
Peer 2 Peer aur Client Server Network दोनों के कार्य अलग अलग होते हैं जो हम आपको इस पोस्ट के जरिये बताने जा रहे हैं |
Peer 2 Peer Network (पियर 2 पियर नेटवर्क)
- Peer 2 Peer Network में प्रत्येक कंप्यूटर Client और Server दोनों की तरह कार्य करता हैं |
- Peer 2 Peer Network में प्रत्येक कंप्यूटर अपनी सुरक्षा का खुद जिम्मेदार होता हैं |
- Peer 2 Peer Network Decentralized होता हैं |
- Peer 2 Peer Network का प्रयोग 10 से 20 कंप्यूटरो को आपस में जोड़ने के लिए किया जाता हैं |
- Peer 2 Peer Network का प्रयोग घर या छोटे कार्यालय में किया जाता हैं |
- Peer 2 Peer Network को Workgroup मॉडल के रूप में भी जाना जाता हैं और उनका अपना खुद का डाटाबेस होता हैं |
Client-Server Network ( क्लाइंट-सर्वर नेटवर्क )
- Client-Server Network ( क्लाइंट-सर्वर नेटवर्क ) में एक मुख्य Server होता हैं और दुसरे सभी कंप्यूटर client होते हैं |
- Client-Server Network ( क्लाइंट-सर्वर नेटवर्क ) में जो कंप्यूटर सेवाए प्रदान करता हैं उसे Server कहा जाता हैं और जो कंप्यूटर सेवाए प्राप्त करते हैं उन्हें Client कहा जाता हैं |
- Client-Server Network ( क्लाइंट-सर्वर नेटवर्क ) में एक ही रिसोर्स जैसे प्रिंटर या स्कैनर को सर्वर के साथ जोड़ दिया जाता हैं और सभी client, Server को request करके किसी भी फाइल का प्रिंटआउट निकल सकते हैं |
- Client-Server Network ( क्लाइंट-सर्वर नेटवर्क ) का उपयोग उस समय किया जाता हैं जब कंप्यूटर की संख्या ज्यादा मात्रा में होती हैं |
आशा करता हु आपको मेरी पोस्ट Peer 2 Peer aur Client Server Network Mein Kya Antar Hota Hein पसंद आई होगी | अगर आपको मेरी ये पोस्ट पसंद आई हैं तो please आप इस पोस्ट को share करे | जिससे में आपके लिए और अच्छी से अच्छी पोस्ट लिखता रहू |
Nice
ReplyDeleteThanks
DeleteThanks sir
ReplyDelete