सामान्य कंप्यूटर ज्ञान के प्रशन उतर, परीक्षा के लिए कंप्यूटर के प्रशन उतर, कम्प्यूटर बेसिक ज्ञान, कंप्यूटर के महत्वपूर्ण सवाल, कंप्यूटर ऑब्जेक्टिव प्रशन, एम् एस वर्ड की विशेषताए, एम् एस वर्ड का उपयोग, एम् एस एक्सेल हिंदी में, एम् एस एक्सेल की उपयोगिता, एम् एस एक्सेल शॉर्टकट कीज, एम् एस वर्ड शॉर्टकट कीज, वेब डिजाइनिंग एंड कंप्यूटर ग्राफिक्स

Sunday, August 12, 2018

What are the types of computer ports and their functions?

0 comments

What are the types of computer ports and their functions?




पोर्ट्स और कनेक्शन ऑफ़ कंप्यूटर इन हिंदी 

What is Port? पोर्ट्स किसे कहते हैं |

  • A port is a channel through which data is transferred between input/output devices and the processor.
  •  पोर्ट एक प्रकार का चैनल हैं जिसके माध्यम से डाटा को इनपुट/आउटपुट और प्रोसेसर के बीच में           ट्रान्सफर किया जाता हैं |

अलग-अलग प्रकार के पोर्ट्स का वर्णन इस प्रकार हैं :-

1. USB ( यूनिवर्सल सीरियल बस ) :- 

  • You use this to connect peripheral devices such as a mouse, a modem, a keyboard, or a printer to a computer. 
  • इस पोर्ट का प्रयोग पेरिफेरल डिवाइस जैसे :- माउस, मॉडेम, कीबोर्ड और प्रिंटर को कंप्यूटर के साथ कनेक्ट करने के लिए किया जाता हैं |
USB PORT
UNIVERSAL SERIAL BUS

2. Fire-wire ( फायर-वायर ) :-

  • You use this to connect devices such as a digital camera. It is faster than a USB
  •   इस पोर्ट का प्रयोग डिजिटल कैमरे को कनेक्ट करने के लिए किया जाता हैं | यह USB से ज्यादा फास्टर होता हैं |
Fire Wire Port
Fire Wire Port


3. Network Port (नेटवर्क पोर्ट ) :-

  • You use this to connect a computer to other computers to exchange information between the computers.
  •  इस पोर्ट का प्रयोग एक कंप्यूटर को दुसरे कंप्यूटरस से कनेक्ट करने के लिए किया जाता हैं ताकि कंप्यूटरस के बीच मे इनफार्मेशन शेयर कर सके |

network-port-image
Network Port

4.  Parallel and Serial Port (पैरेलल पोर्ट और सीरियल पोर्ट ):-

  • You use these ports to connect printers and other devices to a personal computer.
  •  इस पोर्ट का प्रयोग प्रिंटर और डिवाइस को पर्सनल कंप्यूटर के साथ कनेक्ट करने के लिए किया जाता हैं |
    parallel-serial-port-image
    Parallel and Serial port


5. Display Adapter (डिस्प्ले एडाप्टर ):-

  • You connect a monitor to a display adapter on your computer.
  • The display adapter generates the video signal received from a computer, and sends it to a monitor through a cable.
  • The display adapter may be on the motherboard, or on an expansion card.
  •   इस पोर्ट की मदद से हम एक मॉनिटर को अपने कंप्यूटर पर एक डिस्प्ले एडाप्टर से                      कनेक्ट कर  सकते हैं | 
  • डिस्प्ले एडाप्टर कंप्यूटर से प्राप्त विडियो सिग्नल को उत्पन्न करता हैं, और एक मॉनिटर को एक केबल के माध्यम से भेजता है |
  • डिस्प्ले एडाप्टर या तो मदर बोर्ड पर हो सकता हैं या फिर एक्सपेंशन कार्ड पर हो सकता हैं |
Display-adapter-photo-free-download
Display Adapter
6. Power (पॉवर ) :-


  • A motherboard and other components inside a computer use direct current. 
  • कंप्यूटर में मोजूद मदर बोर्ड और दुसरे component डायरेक्ट करंट का प्रयोग करते हैं |
  •  पॉवर पोर्ट के माध्यम से alternating current को direct current मैं बदला जाता हैं |